Congress : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गोठानों की महत्वपूर्ण भूमिका, ग्रामीण आजीविका केन्द्र के रूप मे विकसित किया जा रहा गोठानों को : इंजी. रवि पांडेय, डिजिटल सदस्यता अभियान के 36 वें दिन गौद, अकलतरी, भादा गाड़ापाली, नवापारा-केवा और अमोरा गांव पहुंचे इंजी. रवि पांडेय

जांजगीर-चाम्पा. ‘भूपेश सरकार सभी छत्तीसगढ़वासियों के रोजगार के लिए कटिबद्ध है. इसी तारतम्य में गोठानों को ग्रामीण आजीविका केन्द्र के रूप मे विकसित किया जा रहा है.’ उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के 36 वें दिन अपने ग्रामों के दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।उन्होने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गोठानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्यता अभियान में इंजी. पाण्डेय प्रत्येक दिन 4 से 5 गांव दौरा कर रहे है। उसी तारतम्य में 36 वॉं दिन ग्राम गौद, अकलतरी, भादा गाड़ापाली, नवापारा-केवा और अमोरा का दौरा किए।इस असवर पर ग्राम गौद में सरपंच प्रतिनिधि भोलेश्याम सिंह, चंद्रिका सिंह, संजय कश्यप, विरेन्द्र, रवि कश्यप, मोहरसाय, सुदेशराम, धनीराम ईश्वर, शत्रुहन मरावी ग्राम अकलतरी में अश्वनी कश्यप सरपंच, नाथूराम कश्यप, कौशलेन्द्र कश्यप, बसंत कश्यप, सुमन लाल कश्यप, मनोज कश्यप, विकास भार्गव, प्रेमकिशन चौहान,अजीत यादव, राहुल कश्यप, संजय गांेड़ रामशरण कश्यप, श्यामसुन्दर कश्यप, आनंद कुमार कश्यप, सतीष कुमार कश्यप,चन्द्रपाल कश्यप, अमित कश्यप, ओम कश्यप, ग्राम भादा मे सुनील कुमार गोड़ सरपंच, दिलीप कुमार यादव उपसरपचं, फिरतराम चौहान पंच, राजपाल चौहान, रामसाय चौहान, रविकांत गोपाल, पिताम्बर चौहान, दीपेश चौहान, छोटेलाल चौहान, करन यादव,दर्शनराम चौहान, हितेश भारती, मनोज यादव, सोविन्द चौहान, ग्राम नवापारा/केवा मे मोतीलाल साहू, प्रेम गोड़, साहेबलाल साहू, उचित साहू, परस साहू, तिहारू केंवट, शिव केंवट, बाबूलाल साहू, नेहरू साहू, सुरेश केंवट, अनंदराम साहू, अमृत साहू, छोका केंवट, चंदराम साहू, कृष्णा साहू, समीर साहू, सरोज साहू, अविनाश साहू,जीतराम साहू, संतोष साहू, विरेन्द्र यादव, छोटेलाल साहू, बालाराम यादव, भजन साहू, ग्राम अमोदा मे सुरेश यादव, नितिश नारायण देवांगन, सीताराम श्रीवास, ब्रिजेश यादव, हिमेश देवांगन, संजय देवांगन, राजेश वस्त्रकार, करनेश यादव, कृष्णा यादव, नारायण देवांगन, सतानंद देवांगन, लक्ष्मीकांत देवांगन, रोशन देवांगन, रितिक देवांगन, पवन कश्यप, शिव बरेठ, रामानुज शंकर आदि उपस्थित थे।



error: Content is protected !!