मोटरसाइकिल छोड़ इस स्कूटर पर टूट पड़े ग्राहक, 1.4 लाख ने खरीदा, कीमत है बस इतनी

भारतीय बाजार में जितनी डिमांड मोटरसाइकिल की है उतनी शायद स्कूटर की नहीं है। हालांकि एक स्कूटर ऐसा है जो बड़ी-बड़ी बाइक्स को भी टक्कर देता है। यह भारत का इकलौता ऐसा स्कूटर है जिसकी लाखों यूनिट्स खरीदी जाती है। आइए जानते हैं स्कूटर की ज्यादा डिटेल।



1.4 लाख ने खरीदा यह स्कूटर
यहां हम होंडा एक्टिवा स्कूटर की बात कर रहे हैं, जिसकी बीते महीने भी करीब डेढ़ लाख यूनिट की बिक्री हुई है। यह बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। फरवरी 2022 में इसकी 1,45,317 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह जनवरी महीने में भी इसकी 1.43 लाख यूनिट्स बिकी थीं। इसकी कीमत 70,599 रुपये से शुरू होकर 81,280 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) जाती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

यह तीन वर्जन- एक्टिवा 6G, एक्टिवा 125 और एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन में आता है। सबसे ज्यादा पॉपुलर  एक्टिवा 6जी में 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.79 पीएस और 8.79 एनएम जेनरेट करता है। इसमें ACG के साथ साइलेंट स्टार्ट, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पर्याप्त स्टोरेज और LED हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलते है। टॉप 5 लिस्ट में ये स्कूटर्स
टॉप 5 स्कूटर्स की बात करें तो फरवरी 2022 में दूसरे और तीसरे पायदान पर TVS Jupiter और Suzuki Access रहे हैं। इनकी क्रमश: 47,092 यूनिट्स और 37,512 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह बीते महीने चौथे और पांचवें पायदान पर TVS Ntorq और Honda Dio रहे हैं। इनकी क्रमश: 23,061 यूनिट्स और 15,487 यूनिट्स बिकी हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!