कोरिया: District Panchayat member Vijay Rajwade died: भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े के बेटे विजय राजवाड़े का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन से कोरिया जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
District Panchayat member Vijay Rajwade died: बता दें कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के 45 वर्षीय विजय इकलौते पुत्र थे । रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। बीते 2 दिन से वेंटिलेटर में उनका इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गए हैं।