चंडीगढ़ः Decides to make contract employees permanent पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ग्रुप सी और डी के अस्थायी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश के 35,000 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, हमने ग्रुप सी और ग्रुप डी के 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला किया है। मैंने चीफ सेक्रेटरी से कहा है कि वे ऐसे कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग के रिक्रूटमेंट्स बंद कर दें।
Decides to make contract employees permanent आम आदमी पार्टी को राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ा सफलता हासिल हुई है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अस्थायी कर्मचारियों का मुद्दा जोर-शोर के साथ उठाया था। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा था। भगवंत मान को जब AAP ने मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में आगे किया था, उसके कुछ दिन बाद ही मान ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनेगी तो पंजाब के अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट नौकरी दी जाएगी। इस तरह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने एक बार फिर राज्य के लोगों से किया अपना वादा पूरा किया है।
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम भंगवत मान
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। भगवंत मान ने मिलने के लिए समय मांगा है। प्रदेश के नए सीएम भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद औपचारिक मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री से वक्त मांगा है। इस दौरान वो पंजाब से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे। पंजाब में बॉर्डर पर खासकर पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से निपटने की बड़ी चुनौती है।