रुपाली गांगुली लेकर मोहसिन खान और करण कुंद्रा तक इन 8 टीवी स्टार्स के बीच है दोस्ती का ऐसा गहरा रिश्ता जो बन गया है लोगो के लिए मिशाल

श्रद्धा आर्या- अंजुम फकीह



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाली फेमस अभिनेत्रियों श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह का है, जो असल जिंदगी में एक दूसरे की काफी अच्छी फ्रेंड है और यह दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करती हैं| इन अभिनेत्रियों को कई बार एक साथ घूमते फिरते और इंजॉय करते हुए देखा जाता है|
करण कुंद्रा- मोहसिन खान

अभी हाल ही में स्टार प्लस के बेहद पॉपुलर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बने अभिनेता करण कुंद्रा सीरियल में कार्तिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहसिन खान के काफी अच्छे दोस्त हैं| हालांकि इन दोनों की दोस्ती सीरियल की शूटिंग के दौरान ही हुई है|

रूपाली गांगुली- डेलनाज ईरानी

इस लिस्ट में अगला नाम टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का है, जो टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी के साथ काफी अच्छा दोस्ती का रिश्ता रखती हैं| और इन दोनों की फ्रेंडशिप भी काफी पुरानी है, जिस वजह से आज इनकी फ्रेंडशिप से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है|

शिवांगी जोशी- अदिति  भाटिया

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं बल्कि अदिति भाटिया हैं, जिन्होंने सीरियल यह मोहब्बतें में नजर आने के बाद खूब लोकप्रियता हासिल की है| यह दोनों अभिनेत्रियां असल जिंदगी में एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करती हैं|

श्रीति झा- अर्जित तनेजा

कुमकुम भाग्य सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रुति झा असल जिंदगी में अभिनेता अभिजीत तनेजा के साथ काफी अच्छा दोस्ती का रिश्ता शेयर करते हैं, और रियल लाइफ में यह दोनों एक दूसरे के बेहद क्लोज फ्रेंड्स हैं, जो अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते फिरते और जमकर इंजॉय करते नजर आते हैं|

ऐश्वर्या शर्मा- आशना किशोर

सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा रियल लाइफ में एक्ट्रेस आशना किशोर के साथ काफी अच्छा फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करते हैं, और इंडस्ट्री में कई लोग इन्हें एक दूसरे की बेस्टी भी कहते हैं|

सुधांशु पांडे- अपूर्वा अग्निहोत्री

टीवी सीरियल के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके अभिनेता सुधांशु पांडे असल जिंदगी में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री के एक बेहद करीबी दोस्त हैं, जिन्हें अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाता है| इसके अलावा असल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं|

पारस कलनावत और करण कुंद्रा

टीवी सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभा रहे अभिनेता पारस कलनावत और करण कुंद्रा के बीच भी काफी गहरी दोस्ती है| करण और पारस एक दूसरे के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं|

error: Content is protected !!