Gothaan Inspection : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने मुलमुला गांव के गौठान का निरीक्षण किया

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित मुलमुला गांव के गौठान का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से भेंट मुलाकात की और उनके द्वारा गोठान में लगाई गई फसल केला, हल्दी, साग-सब्जी तथा गोबर से निर्मित अनेक उत्पादों का अवलोकन किया. यहां उन्होंने पीपल तथा अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया।



उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की बहुचर्चित गोधन न्याय योजना का शुभारंभ पामगढ़ विकासखंड में इसी मुलमुला गौठान से हुआ था।
यहां राजेश्री ने कहा कि सरकार ने गोबर खरीदी करके ऐतिहासिक कदम उठाया है और 2 रुपये किलो में गोबर खरीद रही है. गोबर से खाद बनाकर महिला समूहों को व्यापक लाभ हो रहा है. गोठान में उद्यानिकी फसल भी लगाई जा रही है. अब तो गोबर से पैंट बनाने की भी तैयारी है.

error: Content is protected !!