नई दिल्ली: Rajasthan Govt on Old pension राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1 अप्रैल से कर्मचारियों के वेतन से NPS के लिए किए जाने वाली कटौती को बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों ऐलान किया था कि प्रदेश में फिर से पुरानी पेंशन योजना यानि Old Pension Scheme बहाल की जाएगी।
government employee will get Rs.10000 दरअसल, इससे पहले न्यू पेंशन स्कीम(NPS) के तहत जनवरी 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों के मूल वेतन से हर महीने 10 फीसदी की कटौती होती थी जिसे अगले महीने से खत्म कर दिया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि अब तक काटे गए पैसे को पेंशनर्स मेडिकल फंड की राशि आरजीएचएस में समायोजित करने के बाद बची हुई रकम रिटायरमेंट के वक्त ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा।
दरअसल, एप्रोप्रिएशन बिल पर चल रही बहस के जवाब में सीएम गहलोत ने सोमवार को कहा कि 1 अप्रैल से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा। अब इस कटौती को खत्म करने पर कर्मचारी को प्रतिमाह 2000 से लेकर 10 हजार रुपए तक बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले गहलोत सरकार ने बजट में 2004 और उसके बाद भर्ती कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर इसी साल से 1 अप्रैल से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारी के मूल वेतन से 10 फीसदी पैसा एनपीएस के लिए काटा जाता था, फिर उसमें उतना ही पैसा सरकार मिलाती थी। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि राज्य में न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकारी विभागों में 5 लाख 22 हजार कर्मचारी हैं, इसके अलावा 38000 कर्मचारी ऑटोनोमस बॉडीज में काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एनपीएस अंशदान और सरकार के योगदान को मिलाकर अब तक करीब 25 हजार करोड़ रुपये ट्रस्टी बैंक में जमा हो चूक हैं। इसमें से 13.24 प्रतिशत राशि शेयर बाजार और बाकी कंपनी में लगाई गई है। इस हिसाब से निवेश की गई इस रकम की मौजूदा वैल्यू अभी 31 हजार करोड़ से ज्यादा हो गई है।