Happy Birthday Saina Nehwal: एक नजर भारत की बैडमिंटन क्वीन के​ रिकॉर्ड्स और मेडल्स पर

भारत की स्टार शटलर साइन नेहवाल ने 24 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं. उन्होंने तीन बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. लंदन ओलंपिक में नेहवाल ने कांस्य पदक भी जीता था. वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.



साइना नेहवाल ने 10 बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरीज खिताब जीते हैं. 2006 में सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

साइना ने 2008 में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसी साल उन्होंने BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भी सोने का तमगा हासिल किया.

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना नेहवाल ने गोल्ड मेडल जीता था. इसी साल इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

साइना नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक में महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था. 2015 में इस खिलाड़ी ने BWF विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

साइना नेहवाल को 2016 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला था. विश्व की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ने 2017 में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में साइना नेहवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसी साल उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता.(फोटो साभार-nehwalsaina)

error: Content is protected !!