Hasod Tehsil : हसौद उपतहसील को तहसील का दर्जा मिलने पर पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा का लड्डू से तौलकर आभार जताया गया

जांजगीर-चाम्पा. हसौद को तहसील का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों हर्ष व्याप्त है. आज बस स्टैंड हसौद के पास सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा को फूल-मालाओं से स्वागत कर लड्डू से तौल कर आभार व्यक्त किया गया.



आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में उप तहसील हसौद को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की गई है. जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र के सरपंचगण, क्षेत्रीय किसान सहित आम जनता ने तहसील निर्माण में अहम भूमिका अदा करने का पूरा श्रेय, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा को दिया है, जिनके द्वारा लंबे समय से उप तहसील हसौद को तहसील बनाने की मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

गौरतलब है कि उप तहसील हसौद को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र की अधिसंख्य आबादी को लाभ मिलेगा और क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करने से राहत मिलेगी. साथ ही साथ लोगों की समय और धन का बचत भी होगा. निकटतम स्थान पर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण तत्परता से होगा और लंबित प्रकरणों की संख्या कम होने से जैजैपुर तहसील का भार भी कम होगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

इस अवसर पर सरपंच संघ जैजैपुर के अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, प्रफुल्ल आजाद, मनबोध साहू, हरिशंकर वैभव, तेजराम रत्नाकर, संतोष भारद्वाज, तिलक बंजारे, टप कुमार, जम्मू लाल बंजारे यादव, सोहन कुर्रे, कृष्णा बंजारे, सुनील नारंग, उदित ज्वाला, शंकर ज्वाला, रोहित बंजारे, विक्रम बंजारे, कैलाश साहू, काशी राम साहू, सतीश कश्यप, ओगेंद्र पुरी गोस्वामी, नरेंद्र प्रजापति, देवेंद्र चंद्रा मेघनाथ आजाद सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

error: Content is protected !!