रायपुरः छत्तीसगढ़ के कुछ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने कारोबारियों के ठिकानों से अब तक 9 करोड़ रुपए नगद जब्त किए है। इसके साथ ही भारी मात्रा में लेपटॉप, कम्प्यूटर CPU जब्त किया है।
बता दें कि आईटी की टीम ने रायपुर, कवर्धा, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में रहने कारोबारियों के कुल 22 ठिकानों पर आज सुबह दबिश दी थी। IT की टीम में 100 से अधिक अधिकारी शामिल है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के इनपुट के आधार पर यह जांच की जा रही है।