



नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) का आगाज 26 मार्च से होगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) से होगी. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है जिसने चार बार खिताब पर कब्जा किया है. मुंबई इंडियंस के नाम 5 खिताब है.
किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) से होगी. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है जिसने चार बार खिताब पर कब्जा किया है. मुंबई इंडियंस के नाम 5 खिताब है.
चेन्नई की टीम में कुल 25 सदस्य हैं. सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 20 से अधिक खिलाड़ी खरीदे हैं. टीम ने 90 करोड़ के पर्स में से 87.05 करोड़ रुपए ही खर्च किए. वहीं, रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (8 करोड़) और मोईन अली को रिटेन किया था. ओपनिंग बैटर के लिए भी टीम के पास कई विकल्प आ गए हैं. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को तो टीम ने रीटेन ही किया है. दूसरे ओपनर के तौर पर अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे भी अब इस टीम में मौजूद हैं.
तारीख विरोधी टीम स्थान समय
26 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईशाम 7.30 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड : एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.






