JanjgirChampa : कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक रूप से नए युग की शुरूआत है डिजिटल सदस्यता अभियान, स्वस्फूर्त कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं लोग : इंजी. रवि पांडेय, डिजिटल सदस्यता अभियान के 35 वें दिवस पेण्डरी, सुकली, धुरकोट, मरकाडीह, पचेड़ा, कसौंदी और मौहाडीह गांव पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव

जांजगीर-चाम्पा. ‘डिजिटल सदस्यता कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक रूप से नए युग की शुरूआत है. प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं के चलते प्रदेश में लोग स्वस्फूर्त कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं.’उक्त बातें डिजिटल सदस्यता अभियान के चीफ इनरोलर एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। डिजिटल सदस्यता अभियान के 35 वें दिवस पेण्डरी, सुकली, धुरकोट, मरकाडीह, पचेड़ा, कसौंदी और मौहाडीह पहुंचे, उक्त ग्रामो के 11 बूथो पर सदस्य बनाया गया।इस असवर पर ग्राम पेण्ड्री मे बरसाइतीन बाई बीडीसी, साखीराम, अश्वनी बरेठ, छोटेलाल कश्यप, दुर्गाप्रसाद कश्यप, कृष्णकुमार कश्यप, दुखुराम कश्यप, रामगोपाल कश्यप, श्रीमती शहोदरा बाई, श्रीमती कुन्ती बाई, श्रीमती अगर बाई, श्रीमती मीना कश्यप, महेन्द्र, अक्तु प्रसाद, बिदूर कश्यप, इन्ना कश्यप, देवनारायण कश्यप, लाला महेश्वर कश्यप,ग्राम सुकली मे रविन्द्र द्विवेदी, नरेन्द्र राठौर, प्रतीक सिंह, मयंक द्विवेदी, युवराज सिंह, ठा. नवल सिंह, सूर्यांश तिवारी, अर्जुन राठौर, चन्द्रशेखर बरेठ, कातेश श्रीवास, विशाल सिंग, तरूण राठौर, राहुल सिंह चंदेल, राकेश सिंह चंदेल, ओमप्रकाश सूर्यवंशी,ग्राम मरकाडीह मे रामसरकार कश्यप, रामनारायण कश्यप, टीकम कश्यप, शिवचरण कश्यप, दिलहरण कश्यप, रामायण कश्यप, ज्ञानीक कश्यप, सुन्दर कश्यप, पंकज, अंशू कश्यप, ग्राम पचेड़ा मे गुलाब कौशिक, राकेश सिंह (भाईलाला) हरिद्वार कश्यप, रामप्रसाद कश्यप, पिताम्बर कश्यप, प्रीतम कश्यप, फूलचंद, संजय कश्यप, उमेश कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, नवीन कश्यप, राजेन्द्र, विजय,ग्राम मौहाडीह/कसौंदी सरपंच रूपचंद कश्यप, रामअवतार कश्यप, संजय सिंह, शिवपाल कश्यप, अश्वनी कश्यप,राजकमल कश्यप, संतोष कश्यप, कौशल, किशोर, आकाश सिंह, विवेक सिंह, प्रजवल सिंह, अभिनय सिंह उपसरपंच, दिपेश सिंह, विनीत सिंह, दीपक सिंह, ग्राम धुरकोट में वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर श्रवण सिंह, रमेश सिंह, रोहित राठौर, ननकुकहरा, राजकुमार पटेल, रामगोपाल पटेल, कलीराम धीवर जवाहर साहू, रामप्रसाद राठौर, लल्लू सिंह, अमित सिंह, मन्नु धिवर, जोशी राठौर, कृष्णकुमार पटेल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.



error: Content is protected !!