कनिका कपूर मई में करेंगी दूसरी शादी! 43 की उम्र में जानें…. किससे फिर हुआ प्यार… जानिए कहाँ होगी शादी 

अपने गानों से लोगों के दिलों में राज करने वालीं ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर एक बार फिर से शादी करने जा रही हैं. कोरोना काल में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं कनिका का दिल 43 की उम्र में एक बार फिर से धड़का है. खबर है कि मई में कनिका के हाथ एक बार फिर से पीले (Kanika Kapoor wedding) होने वाले हैं. उनके होने वाले पति एक एनआरआई-बिजनेसमैन हैं और यह दोनों मई में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं.



कनिका कपूर और होने वाली पति को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चाएं हैं. खबर है कि दोनों पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कनिका कपूर के होने वाले पति का नाम गौतम बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

लंदन में कनिका फिर लेंगी 7 फेरे!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका कपूर और गौतम दोनों इसी साल मई में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं. गौतम लंदन के रहने वाले हैं, जिसकी वजह से इनकी शादी के सारे फंक्शन लंदन में ही रखे जाएंगे. कहा तो ये भी जा रहा है कि पिछले कई महीने से दोनों अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कनिका ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

2012 में लिया था राज चंदौक से तलाककनिका की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले उन्होंने एनआरआई बिजनेसमैन राज चंदौक से शादी की थी. लेकिन दोनों ने 2012 में तलाक लेने का फैसला कर लिया था. इन दोनों के तीन बच्चे भी हैं.

2014 में शुरू किया बॉलीवुड करियर

आपको बता दें कि कनिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2014 में ‘बेबी डॉल’ गाने से की थी, जो बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘रागिनी एमएमएस 2’ का फेमस ट्रेक था. तनुज गर्ग तब बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ थे और उस समय से कनिका के करीबी दोस्त हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!