‘कुली नं 1’ में करिश्मा की छोटी बहन ‘शालिनी’ का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स बोले- हुस्न है सुहाना

नई दिल्ली : साल 1995 में आई फिल्म कुली नं 1 ने सफलता के अलग ही झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर के अलावा हरीश और कंचन मुख्य भूमिका में दिखे थे. फिल्म का मशहूर गाना ‘हुस्न है सुहाना’ जब भी आपको याद आता होगा, तो आपके जहन में करिश्मा की छोटी बहन बनीं ‘शालिनी’ का चेहरा उभर आता होगा. फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री का नाम कंचन है. Kanchan 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जो गोविंदा, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.
Kanchan अब फिल्मों में एक्टिव नही हैं और न ही उनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी है. कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने खुद को चकाचौंध की इस दुनिया से अलग कर लिया था. ऐसे में कंचन की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

इस फोटो में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ नजर आ रहा है. कंचन इस फोटो में शॉर्ट बालों में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैम आपका तो हुस्न आज भी सुहाना है”.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

बता दें, कंचन 90 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस थीं और उन्हें लोग काफी पसंद किया करते थे. हालांकि कुछ मशहूर अभिनेता के साथ काम करने के बावजूद वे अपने करियर में सफल नहीं रहीं. हिंदी फिल्मों में सिक्का नहीं जमा तो कंचन ने साउथ की तरफ रुख किया. यहां की कुछ फिल्मों में उन्हें देखा गया. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘गांधारवम’ उनकी हिट फिल्म थी. इसके बाद अचानक ही कुछ समय बाद Kanchan Actress फिल्मों से गायब हो गईं. लेकिन उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!