MEN’S ODI RANKINGS: बल्लेबाज़ों की ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी, कोहली व रोहित के बीच 20 रेटिंग अंकों का है अंतर… देखिए लिस्ट

आईसीसी ने बल्लेबाज़ों की ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें रोहित शर्मा एक पायदान लुढ़ककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनके 791 रेटिंग अंक हैं जो दूसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली से 20-अंक कम है। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म शीर्ष पर हैं।



error: Content is protected !!