मोहम्मद अजहरुद्दीन हुए बेटे की बल्लेबाजी के फैन, फ्रेंडशिप कप में बाप-बेटे की जोड़ी ने मचाया धमाल

यूएई में खेले जा रहे फ्रेंडशिप कप 2022 में भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनके बेट असदुद्दीन की जोड़ी का जलवा देखने को मिला। बाप-बेटे की इस जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की साझेदारी की और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 2 रनों से जीत दिलाई। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स के बीच खेला गया।



इस मैच के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया जिसे देखने के बाद उनके पिता भी फैन हो गए। इस शानदार शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। इम्तियाज अहमद के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद अजहरुद्दीन और असदुद्दीन ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इस दौरान अजहरुद्दीन ने 31 और असदुद्दीन ने 22 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 ही रन बना सकी।

बता दें, एआरबीए स्पोर्ट्स सर्विसेज एलएलसी इस रोमांचक फॉर्मेट को दुबई पुलिस के सेफ्टी एंबेसडर काउंसिल के सहयोग लेकर आया है। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें इंडिया लीजेंड्स के अलावा पाकिस्तान लीजेंड्स, वर्ल्ड 11 लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स है।

5 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 मार्च को शाम 8 बजकर 15 मिनट पर खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की टीमें इस प्रकार है:

भारत लीजेंड्स
मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, विनोद कांबली, डब्ल्यूवी रमन, अजय शर्मा, राजेश चौहान, निखिल चोपड़ा, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, रॉबिन सिंह, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ (उपलब्धता के अधीन), इरफान पठान ( उपलब्धता के आधार पर)।

पाकिस्तान लीजेंड्स
इमरान नजीर, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ, यासिर हमीद, राणा नवीद, मोहम्मद इरफान, रजा हसन, तौफीक उमर, राहत अली, जुल्फिकार बाबर, अब्दुर रहमान।

वर्ल्ड 11 लीजेंड्स
अब्दुर रज्जाक, शहरियार नफीस, डॉलर महमूद, जुपिटर घोष, अजंता मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, चमारा कपुगेदरा, जॉन सिम्पसन, समीउल्लाह शेनवारी, फरीद अहमद मलिक, अशरफ शराफुद्दीन, ग्रीम क्रेमर, ब्रेंडन टेलर, एल्टन चिगुंबुरा।

बॉलीवुड किंग्स
सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, शब्बीर अहलूवालिया, साकिब सलीम, कुणाल खेमू, शरद केलकर, वत्सल सेठ, अपूर्व लाखिया, वरुण बडोला, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, कबीर सदानंद, तुषार झेरलोटा , साहिल चौधरी

error: Content is protected !!