जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना में पदस्थ दो आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खूंटे को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बर्खास्त कर दिया है. दो दिन पहले इन दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया था.
दोनों आरक्षकों के असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने की कई शिकायतों के बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षकों के मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें दोनों आरक्षकों के संदिग्ध लोगों से बातचीत और ड्यूटी के दौरान दूसरे थाना क्षेत्रों में जाने की बात सामने आई.
इसके अलावा कबाड़ी वालों से उगाही, उच्च अधिकारियों पर रायफल तानने और नशे में गाली-गलौज कर विवाद करने के मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सख्ती से कार्रवाई की और दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.