आलिया भट्ट से शादी करने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा. पढ़िए

रणबीर कपूर इस वक्त अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की फिल्म शर्माजी नमकीन का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग शादी को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए नजर आएं।



रणबीर कपूर ने शादी को लेकर डेट के बारे में कहा,’मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दू डेट। लेकिन आलिया और मेरा जल्द ही शादी करने का इरादा है, उम्मीद है कि जल्द ही हमारी शादी होगी।’ दरअसल हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल के महीने में शादी करने वाले हैं। हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

आलिया और रणबीर की शादी को लेकर इस वक्त चर्चा जोरों पर है। इस मामले में रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन ने अपनी बात में कहा था,’ मुझे अभी तक इस बारे में कुछ नहीं पता है। वो दोनों शादी करेंगे लेकिन कब ये मुझे नहीं पता। ये वो दोनों तय करेंगे और आपको अचानक सबकुछ पता चल जाएगा। हम लोगों ने कुछ तैयारी ही नहीं की है तो शादी कैसे इतनी जल्दी। अगर ये सच हुआ तो मेरे लिए चौंकाने वाली बात होगी।’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म शुरू होने के बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी की खबरों के बीच ये कपल काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर खड़े हुए दिखाई दिए थे। दोनों गले में माला पहने हुए दिखाई दिए और माथे पर उन्होंने चंदन लगाया हुआ था। इस तस्वीर में दोनों काफी अच्छे लग रहे थे।

error: Content is protected !!