बिलासपुर: थाने में आपस में विवाद और मारपीट मामले में SSP ने कार्रवाई की है। SSP पारुल माथुर ने SI और ASI को लाइन अटैच किया है।
बता दें कि SI मिलन सिंह और ASI भरत राठौर दोनों तारबाहर थाने में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से थाने में विवाद और मारपीट का मामला गहराया हुआ था।
इसकी शिकायत मिलते ही एसएसपी ने कार्रवाई की। दोनों को लाइन अटैच करने के बाद ASP सिटी को विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।