ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार यह बल्लेबाज सभी फॉर्मेट के साथ टी20 में धाकड़ बल्लेबाजी करता है. स्टीव स्मिथ ने ऐसे बल्लेबाज हैं. जिनके सामने गेंदबाजो के लिए गेंदबाजी करना एक चुनौती होता है. हालांकि स्टीव स्मिथ को भी कुछ ऐसे गेंदबाज है जिनके सामने रन बनाने मुश्किल लगता है.
स्टीव स्मिथ ने एक वेबसाइट से बात करते हुए यह खुलासा किया है कि उनको किन गेंदबाजो के खिलाफ रन बनाने ज्यादा मुश्किल लगता है. स्मिथ से यह सवाल पूछा गया था कि वह मौजूदा क्रिकेट के दौर में सबसे असरदार गेंदबाजों के नाम बताएं.
ये 4 गेंदबाज कर रहे विश्व क्रिकेट पर राज
स्टीव स्मिथ ने इसका जवाब देते हुए किसी एक खिलाड़ी का नाम न लेते हुए उन्होंने मौजूदा समय के 4 सबसे खतरनाक गेंदबाजो के नाम बताया. इसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडाऔर ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस शामिल हैं. जिनको वो सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.
स्मिथ ने आगे यह भी कहा कि फिलहाल, यह चार गेंदबाज विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. हालांकि इनकी इस लिस्ट में यह दिलचस्प बात रही कि उन्होंने इन गेंदबाजो में एक भी स्पिनर को नहीं रखा है.
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की शानदार प्रदर्शन
बता दें इस लिस्ट में शामिल भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है. बुमराह हमेशा अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. उनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाना आसान नहीं होता हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया था.वही स्मिथ के लिस्ट में शामिल जेम्स एंडरसन ने भी भारत के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की और पहली पारी में उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हालांकि यह मैच बारिश की वजह से ड्रा रही.