बीच सड़क धू-धू कर जलने लगा इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर.. वायरल हो रहा वीडियो

पुणे: पॉपुलर कंपनी ओला का ई- स्‍कूटर धू- धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है। बीच सड़कर पर यह स्‍कूटर खड़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो  शनिवार का है, जो पुणे के लोहेगांव इलाके का है। वीडियो में दिखाई दे रही इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ओला एस1 प्रो है।



ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ओला एस वन में आग लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या फिर शॉर्ट सर्किट होने पर लग सकती है। हालाकि अभी इसपर जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से ओला ई- स्‍कूटर में आग लगी है।

एक्‍सपर्ट का मानना है कि लिथियम आयन बैटरी में लगी आग को बुझाना मुश्किल साबित होता है। पानी के संपर्क में आने पर यह तुरंत हाइड्रोजन गैस और लिथियम-हाइड्रॉक्साइड पैदा करता है। लिथियम-हाइड्रॉक्साइड अत्‍यधिक ज्‍वलनशील होने के कारण समस्‍या आ सकती है।

कंपनी का क्‍या है कहना
कंपनी ने ई- स्‍कूटर में आग लगने की घटना की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि उसे पुणे में ओला एस1 प्रो में आग लगने की जानकारी है और वह आग के कारणों की जांच कर रही है। ओला ने यह भी दावा किया कि ग्राहक “बिल्कुल सुरक्षित” हैं। जहां तक ​​आग की घटना का सवाल है, ओला ने कहा कि वह आने वाले दिनों में और अपडेट साझा करेगी और उचित कार्रवाई करेगी

क्‍या पड़ेगा असर
बता दें कि ओला S1 में 2.97 kWh बैटरी मिलती है जबकि S1 प्रो में 3.98kWh बैटरी मिलती है। कारण जो भी हो, इस तरह से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगना निश्चित रूप से एक डरावनी घटना है और भविष्य के उन खरीदारों को डराएगी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर विचार करना चाहते हैं। खासकर ओला खरीदने वाले ग्राहक और सतर्क हो सकते हैं।

error: Content is protected !!