नई दिल्लीः ग्रहण की घटना का ज्योतिषीय व वैज्ञानिक महत्व है। इस वर्ष आने वाली 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। इसके ठीक 15 दिन बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। धार्मिक और ज्योतिषीयों के अनुसार जब कोई ग्रहण लगता है तो उसके शुभ और अशुभ प्रभाव राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलते हैं। आज हम जानेंगे साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में और पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है। वहीं, ऐसी 3 राशियां हैं जिनपर इस ग्रहण का अत्यधिक लाभ माना जा रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, धनु और सिंह राशि के लोगों पर पहले सूर्य और चंद्र ग्रहण (Lunar Eclips) का लाभ होगा। सिंह राशि के लोगों के लिए करियर के क्षेत्र में सफलता मानी जा रही है व यह भी कहा जा रहा है कि इनके लिए निवेश अच्छा साबित होगा। मेष राशि के लोगों के लिए नए कार्य की शुरुआत के लिए ग्रहण शुभ माना जा रहा है और आर्थिक स्थिति अच्छी होने के आसार देखे जा रहे हैं। वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों के लिए नौकरी के अवसर मिलने की संभावनाएं कही जा रही हैं। इस तरह ये दोनों पहले ग्रहण इन राशियों को प्रभावित करेंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। खबर सीजी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।)