सलमान खान संग फिल्मों में नजर आने से इनकार कर चुकी है ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, जाने किन अभिनेत्रियाँ के नाम है शामिल

हिंदी फिल्म जगत के टॉप अभिनेताओं में शुमार एक्टर सलमान खान आज अपने बेहतरीन अंदाज और एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं| सलमान खान की बात करें तो, वह इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपनी फिल्मों में बॉलीवुड की कई बेहद मशहूर और सफल अभिनेत्रियों के साथ नजर आ चुके हैं| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जो खुद भाईजान के साथ फिल्मों में नजर आने से इंकार कर चुकी हैं|



तो चलिए हम आपको एक-एक करके इन अभिनेत्रियों से मिलाते हैं और साथ ही उन वजहों से रूबरू कराते हैं, जिस वजह से इन्होंने सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आने के ऑफर्स एक्सेप्ट नहीं किए…

ऐश्वर्या राय

इस लिस्ट में सबसे पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम देखकर आपको शायद ही हैरानी हुई होगी| बात करें अगर ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की, तो साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में यह जोड़ी नजर आई थी, और इसी दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना भी शुरू किया था| पर गुजरते वक्त के साथ उनके रिश्ते में दूरियां आने लगी, और आखिरकार साल 2002 में इन्होंने ब्रेकअप का फैसला ले लिया और ये सितारे कभी ऑनस्क्रीन भी नजर नहीं आए|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

उर्मिला मतोंडकर

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘जानम समझा करो’ मैं सलमान खान को एक्ट्रेस उर्मिला मतोंडकर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था| पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाई, और इसे ही देखते हुए दोबारा उर्मिला और सलमान खान ने भी दोबारा एक साथ किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया| बताया जाता है कि, उर्मिला मतोंडकर ने खुद सुपरस्टार के साथ काम करने से इनकार किया था।

ट्विंकल खन्ना

गुजरे 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें सलमान खान के साथ साल 1998 में आई फिल्म ‘ जब प्यार किसी से होता है’ में देखा गया था। इसके बाद दोबारा इन्हें कभी भी किसी फिल्म में एक साथ नहीं देखा गया, और इसके पीछे की भी कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

सोनाली बेंद्रे

‘हम साथ साथ हैं’ और ‘चल मेरे भाई’ जैसी कई फिल्मों में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे एक साथ नजर आ चुके हैं, और खास बात यह है कि इन दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। पर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि, ब्लैकबक हंट का मामला एक बड़ी वजह रही, जिसके बाद दोबारा सलमान खान और सोनाली बेंद्रे एक साथ ऑनस्क्रीन नजर नहीं आए।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर सलमान खान को एक साथ फिल्मों में देखने का कई फैंस ने बेसब्री से इंतजार किया, लेकिन आज भी उनका यह सपना अधूरा ही है| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि, दीपिका पादुकोण अभी तक सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आने के एक-दो नहीं बल्कि लगभग 5 फिल्मों के ऑफर्स को रिजेक्ट कर चुके हैं, जिनमें सुल्तान जैसी शानदार फिल्म भी शामिल है|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!