रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश के आसार है। हालांकि प्रदेश में अभी पारा बढ़ा हुआ है। जिसके चलते दिन में लोगों को गर्मी परेशान कर रही है।
दिन में तेज धूप के कारण रायपुर में पारा 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी पारा में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम से आ रही शुष्क हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी ओर 17—18 मार्च को बारिश के आसार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ओड़िशा के उपर एक उपर हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है। जिसके प्रभाव से द्रोणिका बनेगी और बारिश होने के आसार है।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में सुबह-सुबह अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। वहीं 8 बजे के बाद तीखी घूप से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। जिसके चलते अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम सामान्य रहने पर आने वाले दिनों में गर्मी में और बढ़ोतरी हो सकती है।