यूक्रेन ने बताया है कि दुनिया का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएन-225 ‘मरिया’ को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया है जिसका यूक्रेनी भाषा में मतलब ‘सपना’ है। 6 टर्बोफैन इंजन और 290 फीट के विंग्सपैन वाला यह विमान अधिकतम 2,50,000 किलोग्राम पेलोड ढो सकता था। कीव की एंटोनोव कंपनी ने अब तक केवल एक एएन-225 बनाया है।
इस विमान ने 1988 में पहली बार उड़ान भरी थी