क्या थीं दुनिया के सबसे बड़े विमान ‘मरिया’ की विशेषताएं जिसे रूस ने नष्ट कर दिया है?

यूक्रेन ने बताया है कि दुनिया का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएन-225 ‘मरिया’ को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया है जिसका यूक्रेनी भाषा में मतलब ‘सपना’ है। 6 टर्बोफैन इंजन और 290 फीट के विंग्सपैन वाला यह विमान अधिकतम 2,50,000 किलोग्राम पेलोड ढो सकता था। कीव की एंटोनोव कंपनी ने अब तक केवल एक एएन-225 बनाया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

इस विमान ने 1988 में पहली बार उड़ान भरी थी

error: Content is protected !!