…जब गुस्से में सनी देओल ने कर दी थी हेमा मालिनी !, सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने बताई थी इसकी सच्चाई… विस्तार से पढ़िए…

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र ने लंबे समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है। 86 वर्षीय धर्मेंद्र ने साल 1960 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से की थी। धर्मेंद्र 60, 70 और 80 के दशक में काफी लोकप्रिय रहे हैं। उनकी फिल्मों की आज भी ख़ूब चर्चा होती है। बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी निजी ज़िंदगी से भी खूब सुर्खियां बटोरी है। उनका मीना कुमारी और अनिता राज जैसी अदाकाराओं संग अफेयर रहा है। वहीं धर्मेंद्र ने दो शादियां की है. धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में पहली शादी कर ली थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है।



हिन्दू धर्म से संबंध रखने वाले धर्मेंद्र ने पहली शादी सिख धर्म की प्रकाश कौर से की थी. बता दें कि पहली शादी के दौरान धर्मेंद्र का फ़िल्मी दुनिया से कोई रिश्ता नहीं था। धरम जी और प्रकाश कौर चार बच्चों के माता-पिता बने। दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल। वहीं दो बटे सनी देओल और बॉबी देओल।

धर्मेंद्र ने शादी के 6 साल बाद फ़िल्मी दुनिया में कदम रखे थे। फ़िल्मी दुनिया के रंग में रंगने के बाद धरम जी ने दूसरी शादी दिग्गज़ और सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी से की थी। बता दें कि हेमा और धरम जी ने करीब 25 फिल्मों में साथ काम किया है। शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा पर अपना दिल हार बैठे थे। बता दें कि साथ काम करने के दौरान धरम जी और हेमा मालिनी का प्यार परवान चढ़ने लगा था।

दोनों एक दूजे के इश्क में इस कदर डूबे कि दोनों ने हमेशा साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। हेमा अपने दौर की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री होने के साथ ही काफी खूबसूरत अदाकारा भी रही। उन पर कई अभिनेता फ़िदा थे. वहीं धरम जी का दिल भी हेमा जी के लिए धड़कने लगा। जहां धरम जी हेमा पर फ़िदा थे तो वहीं हेमा भी पहली ही नज़र में धर्मेंद्र पर अपना दिल हार बैठी थी और वे शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी करने का मन बना चुकी थी। दोनों ने अपने प्यार को नया नाम दिया और साल 1980 में विवाह रचा लिया।

शादी के बाद हेमा और धर्मेंद्र दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के माता-पिता बने। बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी आसान नहीं थी। धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर उनकी पत्नी और उनके बच्चे काफी निराश हुए थे। इस बीच धर्मेंद्र का अपने बच्चों और प्रकाश कौर से रिश्ता बिगड़ गया था। गौरतलब है कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी यानी कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली पत्नी से बड़े बेटे यानी कि सनी देओल के बीच उम्र में महज आठ साल का अंतर है। सनी अपनी सौतेली मां से सिर्फ आठ साल छोटे है। जब धर्मेंद्र और हेमा की शादी हुई थी तब सनी बहुत बड़े थे और वे यह अच्छे से जानते थे कि उनके परिवार और उनकी मां के साथ क्या हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक बार सनी हेमा से लड़ाई करने के लिए चले गए थे। हालांकि सनी की मां प्रकाश कौर ने एक बार इस पर बायत करते हुए बताया था कि ये बातें, ये खबरें गलत है। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ”मैने अपने बच्चों को ऐसी परवरिश नहीं दी है कि वे इस तरह का कोई कदम उठाएं”।

जबकि एक बार हेमा ने अपने साक्षात्कार में अपने साथ हुई एक सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि, ”सनी ने इस बात का भी ख़ास ख़याल रखा था कि मेरे चेहरे पर आई चोट की स्टिचिंग कौन डॉक्टर करने वाला है। मुझे जब भी ज़रुरत होती है धरम जी और सनी, हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहते हैं, इस बात से आप मेरे और सनी के बीच की बॉन्डिंग को समझ सकते हैं”।

error: Content is protected !!