सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 650km.. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च की धुएं की जगह पानी छोड़ने वाली कार

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन बेस्ड एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दी।



 

इस कार की खास बात ये है कि इसके साइलेंसर से धुंए की जगह पानी निकलता है। टोयोटा की Toyota Mirai नितिन गडकरी ने लॉन्च की। ये देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस इलेक्ट्रिक कार में हाइड्रोजन से चार्ज होने वाला बैटरी पैक है।

खबर के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग के मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि शून्य उत्सर्जन (गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण) के लिए ये सबसे अच्छा समाधान है। ये पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

इस तरह की गाड़ियों के साइलेंसर से पानी के अलावा और कोई उत्सर्जन नहीं होता है। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को बहुतायत में मिलने वाले बायोमास और रीन्यूएबल एनर्जी से जेनरेट किया जा सकता है। गडकरी पहले ही इस कार को खुद इस्तेमाल करने की बात भी कह चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का दावा है कि टोयोटा मिराई सिंगल चार्ज में 650 किमी तक जा सकती है। वहीं इसमें फिर से ईंधन भरने में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है। जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का मतलब ‘भविष्य’ होता है। Toyota Mirai भी फ्यूचर की कार है।

error: Content is protected !!