नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन बेस्ड एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दी।



इस कार की खास बात ये है कि इसके साइलेंसर से धुंए की जगह पानी निकलता है। टोयोटा की Toyota Mirai नितिन गडकरी ने लॉन्च की। ये देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस इलेक्ट्रिक कार में हाइड्रोजन से चार्ज होने वाला बैटरी पैक है।
खबर के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग के मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि शून्य उत्सर्जन (गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण) के लिए ये सबसे अच्छा समाधान है। ये पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है।
इस तरह की गाड़ियों के साइलेंसर से पानी के अलावा और कोई उत्सर्जन नहीं होता है। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को बहुतायत में मिलने वाले बायोमास और रीन्यूएबल एनर्जी से जेनरेट किया जा सकता है। गडकरी पहले ही इस कार को खुद इस्तेमाल करने की बात भी कह चुके हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का दावा है कि टोयोटा मिराई सिंगल चार्ज में 650 किमी तक जा सकती है। वहीं इसमें फिर से ईंधन भरने में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है। जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का मतलब ‘भविष्य’ होता है। Toyota Mirai भी फ्यूचर की कार है।






