यहां जारी रहेगी ‘मुफ्त राशन योजना’ ? जल्द ऐलान कर सकती है यहां की राज्य सरकार…

लखनऊ. यूपी में बीजेपी की जो बहुमत के साथ जीत हुई है, उसमें राशन योजना की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। माना जा रहा है कि कोरोना काल में जितने भी गरीबों को मुफ्त राशन मिला था, वो सब पार्टी के लिए लाभार्थी वोटबैंक साबित हुए। अब इसी को देखते हुए खबर है कि यूपी में इस फ्री राशन योजना को जारी रखा जा सकता है।



खाद्य विभाग ने शासन को इस सिलसिले में एक प्रस्ताव भेज दिया गया है, कहा जा रहा है कि प्रदेश के चौदह करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना आगे बढ़ाई जा सकती है। अभी इस योजना को आगे बढ़ाए जाने को लेकर मंथन जारी है, जल्द ही कोई औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। इस योजना के बारे में बात करें तो इसे शुरू जरूर कोरोना काल में किया गया था, लेकिन फिर जरूरत को देखते हुए इसे लगातार आगे बढ़ाया गया था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

पिछले साल नवंबर में ही योगी सरकार ने ऐलान किया था कि गरीबों को मिलने वाले राशन की अवधि को इस साल मार्च तक बढ़ा दिया जाएगा। अब कहा जा रहा है कि आगे भी इस योजना को ऐसे ही जारी रखा जा सकता है। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाता है और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज भी मिलता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!