भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर गेंदबाज झूलन गोस्वामी 5वीं बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं। 2005 में वह पहली बार वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनी थीं। इस वक्त वह भारतीय टीम के पेस अटैक की मजबूत कड़ी हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट झटका। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई हैं।
झूलन गोस्वामी गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 30वां वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरीं। उन्होंने कीवी विकेटकीपर कैटी मार्टिन को क्लीन बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुलस्टोन के बराबर भी पहुंचीं। फुलस्टोन ने आखिरी बार 1988 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। यानी करीब 34 साल बाद झूलन ने यह रिकॉर्ड बराबर किया है।
39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने 30 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि लिन ने 20 मैच में ही 39 विकेट अपने नाम कर लिए थे। गोस्वामी ने मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 9 ओवर में 1 मेडन और 41 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
झूलन गोस्वामी के करियर पर एक नजर
झूलन गोस्वामी ने 2002 में भारत के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद 2006 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी20 में 56 विकेट झटके हैं। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया की लीडिंग विकेटटेकर भी हैं।
हालांकि, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 62 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारत को अभी भी पांच मैच और खेलने हैं। इसमें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की चुनौतियां होंगी। पहले मुकाबले में भारत ने वर्ल्ड कप में तीसरे बार और वनडे में 11वीं बार पाकिस्तान को रौंद कर अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा था।