BIG NEWS : जांजगीर. विधायक प्रतिनिधि और सरपंच पति पर दुष्कर्म का आरोप, थाने में दर्ज हुई एफआईआर, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक के प्रतिनिधि और रामभाठा गांव की सरपंच के पति ताराचंद साहू के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.



डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि पीड़िता महिला ने रामभाठा गांव के ताराचंद साहू के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रकरण में आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया है कि 2014 से महिला का ताराचंद साहू से प्रेम सम्बन्ध था. अभी फरवरी 2022 में महिला की रायगढ़ जिले में शादी हुई थी. इस दौरान भी ताराचंद साहू, महिला को फोन करता था, इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो उसने महिला को छोड़ दिया.

इस बीच महिला अपने गांव में आकर रहने लगी. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी ताराचंद साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है. फिलहाल, आरोपी विधायक प्रतिनिधि एवं सरपंच पति ताराचंद साहू फरार है.

error: Content is protected !!