छत्तीसगढ़: 10वीं परीक्षा में छात्र ने Answer Sheet पर लिखा- पुष्पा राज…अपुन लिखेगा नहीं…!

रायपुर: Pushpa Raj in answer sheet अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अब तक नहीं उतरा। ये फिल्म जब से रिलीज हुई तबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा असर किया है कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है। यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए लोग दिखाई देते हैं।



 

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

Pushpa Raj in answer sheet :अब एक खबर है कि 10वीं क्लास के एक बच्चे ने कुछ ऐसा किया है, जिससे हो सकता है कि आपको सोचने पर मजबूर होना पड़े कि आखिर ऐसा क्या है इसमें। दरअसल, बच्चे ने अपनी 10वीं की उत्तर पुस्तिका में लिख दिया- पुष्पा, पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नहीं।

 

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का है हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है, सोशल मीडिया पर आंसर शीट की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पुष्पा, पुष्पा राज…अपुन लिखेगा नहीं…

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 

अब आप खुद सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर छाया है कि लोग अपने वास्तविक जीवन में भी इसके डायलॉग को फॉलो कर रहे हैं, जिसमें बच्चे कुछ ज्यादा ही आगे निकल रहे हैं।

error: Content is protected !!