दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में वॉट्सएप (WhatsApp) का नाम जरूर लिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सएप एक नया अपडेट जारी करने जा रहा है जिसमें आपको एक नया फीचर दिया जा रहा है. इस फीचर के बारे में जानकर यूजर्स काफी खुश हैं. आइए इस नए फीचर के बारे में सबकुछ जानते हैं..
WhatsApp लेकर आ रहा नया अपडेट
मेटा की सोशल मीडिया कंपनी वॉट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स पर अपने ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस नए फीचर को वॉट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) के एंड्रॉयड 2.22.1.013 वर्जन पर देखा गया है.
नए फीचर ने जीता फैन्स का दिल
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप (WhatsApp) अपने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए शुरू करने जा रहा है. आपको बता दें कि इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स एक ही वॉट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइसेज पर इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट में ईसए जुड़ा एक स्क्रीनशॉट दिया गया है. WABetaInfo की रिपोर्ट में दिए स्क्रीनशॉट दूसरे मोबाइल डिवाइस पर लॉगइन करने के लिए एक इन्टरफेस दिया गया है.
इसमें ‘रजिस्टर डिवाइस ऐज कम्पैनियन’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे इस फीचर को यूज किया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करने की जरूरत पड़ सकती है.