सामाजिक न्याय के नायक थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर : इंजी. रवि पाण्डेय, भड़ेसर गांव में आयोजित अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

जांजगीर-चाम्पा. ’’बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर न केवल संविधान के निर्माता थे बल्कि सामाजिक न्याय के नायक थे और सामाजिक समरसता के लिए उन्होने संविधान मे प्रावधान किया, वह प्रणम्य और अभूतपूर्व कदम है.’’ उक्त बाते ग्राम भड़ेसर मे आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी  रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा भीमराव अम्बेडकर न तो किसी राज्य के राजा थे, न तो उनके पास अपार धन संपदा थी और ना ही उनके पास अपार धन संपदा थी और ना ही उनके पास कोई चतुरंगी सेना थी। बावजूद इसके आज भारत वर्ष मे ही नही, बल्कि पूरे विश्व मे उनके करोड़ो अनुयायी है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में प्रधानपाठक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, DEO ने आदेश जारी किया, सस्पेंड नहीं करने पर उठे सवाल ? लापरवाही करने वाले अन्य शिक्षकों पर हुई थी सस्पेंशन की कार्रवाई...

इसकी एक मात्र वजह है, उनके पास सच्चाई की ताकत थी, मानवता उनका धर्म था, जिसको उन्होने भारतीय संविधान के रूप मे निर्माण किया। जयंती कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू,  विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के सदस्य लखन लाल साहू, कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम सरपंच रामकुमारी यादव ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण पूर्व सरपंच धनपति करियर एवं आभार प्रदर्शन सुंदर सरोज एवं कार्यक्रम का संचालन गंगा राम प्रधान ने किया। जयंती कार्यक्रम मे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : सेमरिया गांव में एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ का लगा एकदिवसीय शिविर

 

जयंती कार्यक्रम मे मुख्यरूप से सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार यादव, पूर्व बी.डी. सी दिनेश पाण्डेय, गंगाराम बरेठ, रवि यादव, गोपाल प्रधान, मंगलू सूर्यवंशी, जीवन करियारे, दरसू सुर्यवंशी, रामलाल करियारे, धनाराम, कुरंजन जोशी, गणेश यादव, हेतराम यादव, अमृतलाल सूर्यवंशी, सुन्दर सूर्यवंशी, नीलकंठ, दिलोहर करियारे, रोहित यादव, बालकृष्ण यादव,  फोटोलाल यादव, पवन कश्यप, फुलसाय दिवाना, बाबूलाल, राजकुमार, बृंदावन जोशी, नन्दकुमार कैवर्त, पूरनसाव, जगतराम, शंकर सूर्यवंशी, भरत मोगरे, शिवकुमार यादव, कुशवाराम लक्ष्मी जोशी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!