जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, अमोदा गांव का 60 वर्षीय फिरू मरार, डबरी तालाब के पास पम्प से सिंचाई कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर हसौद पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.