4749 रुपए सस्ता हुआ सोना! कीमत बढ़ने से पहले फटाफट बनवा लें गहनें, जानिए क्या है आज का भाव

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। वहीं, सर्राफा बाजार का भी यही हाल है, सोने के दाम भी लगातार घट-बढ़ रहे हैं। आज सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 61 रुपए सस्ता होकर 51451 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है, जबकि चांदी के रेट (silver price today) में 63 रुपए की मजबूती आई है। चांदी का बंद भाव आज 66468 रुपए प्रति किलो रहा।



वहीं, सोमवार को सोना (Gold Price) 153 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51485 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 51638 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 261 रुपये सस्ता होकर 66628 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 66889 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 153 रुपये सस्ता होकर 51485 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 152 सस्ता होकर 51279 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 140 सस्ता होकर 47160 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 115 रुपए सस्ता होकर 38614 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 89 रुपए सस्ता होकर 30119 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

4749 रुपए सस्ता मिल रहा सोना

इस तेजी के बावजूद बुधवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4749 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13352 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!