Honda April 2022 Discount: होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा भारी छूट, ऑफर केवल 30 अप्रैल वैलिड

नई दिल्ली. होंडा मोटर्स इस महीने अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रही है। अगर आप भी होंडा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये समय आपके बेहतर होगा, क्योंकि कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 33,158 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, कंपनी ये ऑफर केवल 30 अप्रैल 2022 तक ही ऑफर कर रही है। आइये जानते किसपर कितनी मिलेगी छूट



1- होंडा जैज

अगर आप होंडा जैज की कार खरीदने जाएंगे तो, इस महीने होंडा जैज को 12,147 रुपये मुफ्त एक्सेसरीज सहित 12,158 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। होंडा जैज में क्रोम से घिरा ग्रिल, सनरूफ, LED हेडलैंप और रियर स्पॉयलर दिया गया है, वहीं आधुनिक फीचर्स की बात करें तो कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5hp की मैक्सिस पावर और 110Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 7.65 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

2- होंडा अमेज

एक्सचेंज ऑफर- 6,000 रुपये

लॉयलिटी बोनस- 5,000 रुपये

होंडा अपनी अमेज कार पर 6,000 रुपये के एक्सचेंज और 5,000 रुपये के लॉयलिटी बोनस सहित 15,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इस सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसके इंजन की बात करें तो 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 79.12hp की मैक्सिमम पॉवर 160Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 6.32 लाख से शुरू है।

3- होंडा WR-V

एक्सचेंज बोनस- 10,000

होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है। इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो, 88.5hp की मैक्सिमम पॉवर और 110Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है। इस गाड़ी की कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

4- होंडा सिटी

नकद छूट- 5,000

डिस्काउंट- 8,000

होंडा सिटी पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी पर 5,000 रुपये तक के नकद छूट, 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 30,396 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर भी कंपनी 5,000 रुपये नगद छूट और 6,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 20,000 रुपये तक के छूट दे रही है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!