Janjgir : छग विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने कलेक्टोरेट पहुंचकर दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने कलेक्टोरेट पहुंचकर दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.



उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विघुत संविदा कर्मचारी संघ ने पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त विद्युत कर्मचारियों को लाइन परिचालक के रिक्त पदों पर की नियमित करने, पॉवर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान समस्त शहीद विद्युत कर्मचारियों के परिजन के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं उचित मुआवजा की राशि की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस पर कलेक्टर ने ज्ञापन को राज्य सरकार को प्रेषित करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!