जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में सट्टा खेला रहे दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है.
कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिरगहनी निवासी दुर्गेश दिवाकर और कुलीपोटा निवासी पवन लहरे, बिरगहनी में अंकों पर दांव लगाकर सट्टा-पट्टी खेला रहा है.
पुलिस से मुखबिर की सूचना पर बिरगहनी गांव में दबिश दी और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से सट्टा-पट्टी के साथ 2 हजार 4 सौ रुपये जब्त किया है.