जांजगीर-चाम्पा. सक्ती में 3 दिवसीय 21 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी स्पर्धा सोमवार से शुरू हुई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शुभारम्भ किया. इस दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी मौजूद थे.
यहां विस अध्यक्ष डॉ. महन्त ने खिलाड़ियों को खेल की बेहतर सुविधा देने मैट के लिए अपनी निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. डॉ. महन्त ने कहा कि कबड्ड़ी पारंपरिक खेल है. इस खेल का महत्व है. छग सरकार द्वारा खेलों बढ़ावा दिया जा रहा है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें, राज्य स्तरीय कबड्ड़ी स्पर्धा में 22 जिलों के पुरुष और महिला टीम के 4 सौ से ज्यादा खिलाड़ी, कोच शामिल हुए हैं.
इस मौके पर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.