जांजगीर-चाम्पा जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने राज अग्रवाल

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह की अनुशंसा से व्यापार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी द्वारा चांपा नगर के राज अग्रवाल को कांग्रेस कमेटी (व्यापार प्रकोष्ठ) का जिला जांजगीर-चांपा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.



राज अग्रवाल, इससे पूर्व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके है. साथ ही वर्तमान में मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री एवं अग्रवाल सेवा संघ चांपा के सचिव के रूप में काम कर रहे है.

राज अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं के साथ-साथ व्यापार प्रकोष्ठ के सभी नेताओं तथा जिले के सभी व्यापारियों का आभार जताया है और कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार व्यापार प्रकोष्ठ का काम सक्रियता के साथ करेंगे और जिले के सभी व्यापारियों के हित के लिए कार्य करते रहेंगे. व्यापारियों को व्यापार सम्बन्धी जो भी समस्या आ रही है, उनकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

error: Content is protected !!