बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना आलिया भट्ट ने हाल ही अपने बॉयफ्रेंड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लिये. बॉलीवुड के इस पॉवर कपल ने 14 अप्रैल को अपने परिवार वालों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की. दरअसल बीतें कुछ महीनों से आलिया और रणबीर की शादी की शादी का काफी क्रेज था. यही कारण हैं कि जैसी ही उनकी शादी की खबर ऑफिसियल हुई, वैसे उनके फैन्स ख़ुशी से झूम उठे.
इस शाही शादी के बाद ऋषि कपूर का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा हैं. ऋषि ने 30 जून 2018 को अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके बेटे रणबीर और अयान मुखर्जी एक साथ नजर आ रहे थे. इस फोटो पर ऋषि कपूर ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था, ‘बेस्ट फ्रेंड्स. आप दोनों ने शादी के बारे में क्या सोचा है? समय आ गया है.” ऋषि कपूर का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था और फैन्स की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाए आई थी.
बता दे 14 अप्रैल को शादी से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. शादी के बाद ये जोड़ी जल्द ही ‘ब्रहमास्त्र’ फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. ये फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.