TVS Apache 160 vs Honda XBlade: स्पीड, स्टाइल और कीमत में कौन है ज्यादा बेहतर स्पोर्ट्स बाइक, जानें यहां

तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं लेकिन अक्सर उनको पसंद करने के बाद भी काफी बड़ी संख्या में लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। इसकी वजह होती है इन स्पोर्ट्स बाइक की कीमत।



अगर आप भी कीमत ज्यादा होने के चलते एक अच्छी तेज रफ्तार बाइक नहीं खरीद सके हैं तो यहां जान लें स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूर डिटेल जो कम बजट में आपकी हो सकती हैं।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है टीवीएस अपाचे 160 और होंडा एक्स ब्लेड, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

TVS Apache 160: टीवीएस अपाचे अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक और बेस्ट सेलिंग बाइकों की गिनती में आती है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.53 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

टीवीएस अपाचे 160 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक को कंपनी ने 1.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 1.12 लाख रुपये हो जाती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

Honda XBlade: होंडा एक्स ब्लेड एक एग्रेसिव डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

बाइक में 1162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 13.8 पीएस की पावर और 14.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा एक्स ब्लेड बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक को 1.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है जो टॉप वेरिएंट में 1.18 लाख रुपये हो जाती है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!