जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के होटल से इलेक्ट्रीशियन की बाइक की चोरी हो गई. सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुटी है.
शिकायतकर्ता मूलचंद ने बताया कि वह जांजगीर के होटल में शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई है.
फिलहाल, अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरो की पतासाजी में जुट गई है.
आपको बता दें, जिला मुख्यालय जांजगीर समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बाइक की चोरी हो रही है, लेकिन चोर गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है और बाइक चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है.