ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में समर कैंप के सातवें दिवस कुर्सी दौड़ व बास्केट बाल खेल आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में आयोजित समर कैंप के सातवें दिन दिनांक 01.05.2022 को छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना किया गया। समर कैंप के सतवाँ दिवस में समूह ‘अ‘ कक्षा- पहली से पाचवी तक के छात्र-छात्राओं तथा समूह ‘ब‘ में कक्षा- छठवीं से दसवीं तक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। खेल शिक्षिका सुश्री किरण सिंह के द्वारा समूह ‘अ‘ के विद्यार्थीयों को कुर्सी दौड़ खेल का परिचय देकर खेल खेलाया गया। जिसमें कक्षा-चौथीं छात्र प्रखर उपाध्याय प्रथम कक्षा-पाचवीं ‘ब‘ के छा़त्रा अनुषा खांडे़ द्वितीय रहें। समूह ‘ब‘ के विद्यार्थीयों को बास्केट बाल खेलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में उनके मानसिक, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास हुआ।



इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएँ चंदन दास, समर्थ पाण्डेय वर्षा सिंह, नीलम सिंह, सीमा पाण्डेय, रश्मि थौरानी, विजय लाता राठौर, सांउड सिस्टम व फोटोग्राफी दिनेश मिरी, भानू प्रताप मधुकर, सूरज प्रकाश श्रीवास राउंड ड्यूटी सहदेव प्रधान, श्रीमती भिष्मिता साहू, सुश्री प्रणिता चौहान, श्रीमती प्रिया यादव, न्रमता सिंह, प्रीति बाला सिंह, प्राची पाठक, योगेश उपाध्याय प्रमुख रहें।
यह कार्यक्रम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!