मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में आयोजित आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आदिवासी लोक संस्कृति, कला, भाषा, साहित्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रहे बादल एकेडमी की सहायता करने वाले जानकार पुरोधाओं, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं जिला वन अधिकार समन्वयको को प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया।



इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।






