International Labour Day 2022: दुनिया में कहां कब मनाया जाता है मजदूर दिवस

श्रम दिवस या श्रमिक दिवस (labour) को दुनिया भर में ना केवल अलग अलग नामों से, बल्कि अलग अलग दिन भी मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour day 2022) के लिए एक मई का दिन ही निर्धारित है, लेकिन कई देशों में यह अलग दिन  में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को श्रमिकों (Labours) और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करने का रहता है. अमेरिका में 135 साल पहले हुए श्रमिकों की मांगों को लेकर हुए बदलावों को स्वीकृति मिलने का यह धीरे धीरे दुनिया भर में मजदूर दिवस, श्रमिक दिवस, मई दिवस जैसे नामों से पहचाने जाना लगा.



अमेरिका में हुई थी शुरुआत
इस दिन को मनाने के पीछे वह शुरुआत है जो 1886 को एक मई से हुई थी. इस दिन अमेरिका के हजारों मजदूरों ने अपने काम की स्थितियां बेहतर करने के लिए हड़ताल शुरू की थी. वे चाहते थे कि उनके काम करने का समय एक दिन में 15 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया जाए. अपनी मांगों को मनाने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा लेकिन अंततः उन्हें सफलता मिली और तब से एक मई मजदूरों के लिए प्रतीक का दिन होता गया.
अमेरिका में कब मनाया जाता है मजदूर दिवस
लेकिन इस मामले में दो रोचक बातें हैं. 1886 की जिस हड़ताल को मजदूर दिवस के लिए प्रेरणा माना जाता है उसमें अहम दिन 4 मई का था जब शिकागो में गोलीबारी में 4 मजदूर मारे गए थे और 100 घायल हुए थे. उससे भी अजीब बात यह है कि खुद अमेरिका में राष्ट्रीय मजदूर दिवस दिवस सितंबर महीने के पहले सोमवार को मनाया जाता है.
दुनिया भर में एक मई को ही
शिकागो की घटना के बाद यूरोप में जब मजदूरों के लिए हड़ताल और प्रदर्शन किए गए तो एक मई को चुना गया. शिकागो आंदोलन के कारण ही सप्ताह में एक दिन छुट्टी का रखा गया. वहीं इस आंदोलन के बाद सबसे पहले एक मई 1890 के दिन को यूरोप और अमेरिका में व्यापक प्रदर्शन के लिए चुना गया. धीरे धीरे जब मजदूरों के लिए कोई बड़ा प्रदर्शन और हड़ताल करनी होती थी तो वह एक मई को ही आयोजित की जाने लगी. आज भी दुनिया के कई देशों में एक मई का दिन मजदूरों के लिए छुट्टी का दिन होता है.भारत में मजदूर दिवस
भारत में भी मजूदर दिवस एक मई को ही कई नामों से मनाया जाता है. देश में सबसे पहले मजदूर दिवस 1923 में वामपंथियों ने चेन्नई में मनाया था. इसके बाद से देश के कई मजदूर संगठन ने मई दिवस को अपनाया और आज देश में एक मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है और कई राज्यों में एक मई को राजकीय अवकाश रहता है.

अलग अलग मजदूर दिवस
दुनिया भर में 80 से अधिक देश एक मई को ही मजदूर दिवस और अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाते हैं. कई देशों में एक मई के अलावा किसी अन्य तारीख को अवकाश रहता है. कुछ देशों में मजदूर दिवस का संबंध एक मई से बिलकुल नहीं हैं तो वहीं कुछ देशों में को मजदूर दिवस ही नहीं मनाया जाता है. कई देशों के तो प्रांतों तक में अलग अलग दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है.

अमेरिका की तरह कनाडा भी

कनाडा में 1894 से ही  सितंबर महीने का पहला सोमवार ही मजदूर दिवस मनाया जाता है. यहां श्रमिकों के संघर्ष का अपना अलग इतिहास है. लेकिन इसमें अमेरिका के मजदूर आंदोलनों का से भी तालमेल रही है और अमेरिका की तरह ही यहां भी मजदूर दिवस उसी दिन मनाया जाता है. इसी दिन कनाडा को अवकाश भी रहता है.

जिन देशों में मजदूर दिवस नहीं मनाया जाता है उनमें कुछ अफ्रीका, कुछ खाड़ी देश और मंगोलिया शामिल हैं. वहीं कनाडा, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, में अलग दिन मजदूर दिवस मनाया जाता है. जापान में 23 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे के साथ मजदूर दिवस मनाया जाता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तो हर प्रांत का ही अलग अलग मजदूर दिवस हैं. कजाकिस्तान में सितंबर महीने का अंतिम रविवार मजदूर दिवस होता है.

error: Content is protected !!