Janjgir : कलेक्टोरेट घेरने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झूमाझटकी, राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में कांग्रेस सरकार के आदेश के खिलाफ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टोरेट घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं को रास्ते में पुलिस ने रोका और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झूमाझटकी हुई. यहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री, विधायक नारायण चंदेल और अकलतरा विधायक सौरभ सिंह मौजूद थे.



दरअसल, छग की कांग्रेस सरकार ने पिछले माह रैली, जुलूस और अन्य आंदोलन करने के पहले प्रशासन से अनुमति लेने का आदेश जारी किया है. इसके विरोध में भाजपा ने पिछले माह प्रेस कांफ्रेंस कर आदेश को वापस लेने की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर 16 मई को धरना प्रदर्शन, कलेक्टोरेट घेराव करने की चेतावनी दी गई थी. इस बीच छग सरकार ने आदेश को वापस नहीं लिया, जिसके बाद आज बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa News : दूसरे राज्यों के भारी वाहन देख यातायात पुलिस की टपकती है लार, ऐसे वाहनों को रुकवाती है यातायात पुलिस, फिर...

error: Content is protected !!