Janjgir Murder Arrest : बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल, …इसलिए की थी संगीन वारदात और ऐसे दिया था घटना को अंजाम… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के चिस्दा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हत्या की वजह जमीन विवाद सामने आई है.



हसौद थाने के प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि चिस्दा गांव में 55 साल की दुकलहिन बाई साहू, घर में अकेली रहती थी. उसका बेटा कोरबा में काम करता है और पति की रोड एक्सीडेन्ट में पहले ही मौत हो गई थी. 10 मई को बुजुर्ग महिला दुकलहिन बाई साहू, घर में ताला लगाकर बाहर आंगन में सोई थी. सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि बुजुर्ग महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.

संगीन वारदात के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया था. इस बीच पुलिस अलग-अलग बिंदु पर जांच कर रही थी और 15 दिन बाद पुलिस को मर्डर केस को सुलझाने में सफलता मिली है. पुलिस ने जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी जेठ फिरूराम साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ईंट काटने वाली मशीन से कई वार कर हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है.

error: Content is protected !!