जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के सार्वजनिक जगह दशहरा भाठा कन्या स्कूल के पास शराब पी रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 36 ( च ) 1 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से पता चला कि कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर बैठ कर शराब पी रहे हैं. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और शराब पी रहे 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पुष्पेंद्र चंद्रा है, जो बेलादुला गांव का रहने वाला है.