इस दमदार कार को…नए अवतार में पेश करेगी Maruti Suzuki, इंजन के साथ-साथ कई फीचर्स में भी होगा…बड़ा बदलाव देखिए

नई दिल्ली:  देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी पसंदीदा कार Eeco को नए अवतार में उतार सकती है। कंपनी Eeco के पुराने मॉडल को कंटिन्यू कर नया मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मारुति इस कार को त्योहारी सीजन में बाजाार में पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नए मॉडल की Eeco में कई फीचर्स में भी बदलाव किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।



नए अवतार में आएगी मारुति Eeco
Maruti Eeco 2022 New Model मिली जानकारी के अनुसार अपकमिंग मॉडल में यूजर्स को एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि मौजूदा इको में पावर स्टियरिंग और स्टियरिंग हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स गायब हैं। इसलिए कंपनी नए मॉडल में एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे कूल फीचर्स शामिल कर सकती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

वहीं, जानकारी का यह भी कहना है कि कंपनी इस कार में इंजन में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। Eeco में अब ग्राहकों को 1.2L G12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा दमदार इंजन मिलेगा। वहीं, नई इको का सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी पैसेंजर कार की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर रही थी।

इसलिए माना जा सकता है कि कंपनी 2022 में भी इको के नए मॉडल को विदेशी मार्केट में एक्सपोर्ट करे। नया मॉडल नए लुक, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ दस्तक देगा। इको का नया मॉडल भारत के अलावा चुनिंदा विदेशी मार्केट में भी धमाल मचाएगा।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

लागत को कम रखने के लिए इको का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तरह ही तैयार किया जा सकता है। इसलिए नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास रह सकती है। वहीं, इको एक डिलिवरी वैन Eeco Cargo की भी बिक्री करता है। अपकमिंग इको में नया कार्गो वेरिएंट भी नजर आ सकता है। इको की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 4.6 लाख रुपए से शुरू होती है और इसकी प्रति माह 10 हजार यूनिट बिकती हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!